शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालते ही के के पाठक एक्शन में है। के के पाठक ने स्कूल से लेकर कॉलेजों तक में कई बदलाव किए है। जिससे शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार आया है। स्कूलों में बच्चों और शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी। जिसके बाद स्कूल में बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक का वेतन तो काटा गया था कई शिक्षकों को निलंबित भी किया गया था। अब यहीं नियम बच्चों पर भी लागू किया गया है। के के पाठक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूल में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम स्कूल से काट दिया जाए। के के पाठक के इस फैसले के बाद बच्चों के अभिभावक में खलबली मची हुई है।
वहीं के के पाठक ने स्कूल के हेडमास्टरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ने पर भी नाराजगी जाहिर की है। के के पाठक ने कहा है कि समीक्षा में यह बात सामने आई है। कि प्रतिदिन 65 हजार स्कूल के हेडमास्टर ही वीसी से जुड़ रहे है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराएं कि प्रतिदिन 75 हजार 309 स्कूल के हेडमास्टर वीसी से जुड़े। बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के हेडमास्टर को प्रतिदिन वीसी से जुड़ कर उस दिन स्कूल में होनेवाली पूरी गतिविधि की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
“I.N.D.I.A कितनी ही बैठके कर लें कुछ होने वाला नहीं हैं 2024 में आएंगे तो मोदी ही”