शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक एक्शन में है। लगातार नया फरमान जारी कर रहे है। और उसपर अमल ना करने पर कार्रवाई भी कर रहे है। शिक्षकों की उपस्थिती से लेकर बच्चों की उपस्थिति तक के लिए फरमान जारी किया गया है। जिससे शिक्षक स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है। ऐसा न करने पर उनके वेतन तक रोक दिए जा रहे है। के के पाठक ने फिर से एक नया फरमान जारी किया है। जहां स्कूल में गंदगी पाए जाने पर तो प्रिंसिपल के वेतन से पूरे स्कूल की साफ सफाई करवाई जाएगी।
वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी किया है। जिसमें सभी विश्वविधायलय में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए गए है। इस पत्र में कहा गया है कि स्कूल में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलती है तो प्रिंसिपल के वेतन से कटौती कर पूरे स्कूल की साफ-सफाई करवाई जाएगी। यानि स्कूल परिसर में गंदगी पाए जाने पर प्रिंसिपल खुद जिम्मेदार होंगे। कैंपस में गंदगी पाए जाने पर स्कूल प्रिंसिपल के वेतन से कटौती कर साफ सफाई करवाई जाएगी। इसके साथ ही साथ अगर स्कूल में स्टूडेंट की कमी नजर आए तो उसके लिए भी प्रिंसिपल पर एक्शन लिया जाएगा।
इसके साथ ही कहा गया है कि अगर स्कूल में कोई बेकार सामान पड़े हैं तो उसकी सूची बनाकर नीलामी प्रक्रिया शुरू करें, और इसकी सूचना विभाग को दे। साथ ही क्लासरूम में बल्ब और पंखे लगाया जाए। इसके साथ ही साथ क्लास संचालन से संबंधित फोटोग्राफ एवं साफ सफाई से संबंधित फोटो ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें।
सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान चार लोगों की दम धुटने से हुई मौ’त