यूपी के लखनऊ (Lucknow) में योगी सरकार के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि आज मैं दो महान नेताओं से मिल रहा हूं। जिन्होंने भारत में विकास कार्य को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है।” साथ ही उन्होंने कहा कि जब यूपी सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित की गई। साथ ही उन्होंने योगी सरकार की तेजी से निर्णय लेने की क्षमता पर आश्चर्य भी जताया।
अडाणी ग्रुप ने किया 70 हजार करोड़ का निवेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अडाणी ग्रुप 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर रहा है, जिससे 30 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। गौतम अडाणी ने कहा कि मैं सोच भी बदल सकता हूं, नजरिया भी बदलता हूं, केवल सिर्फ लक्ष्य नहीं बदलता। साथ ही आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि बिड़ला ग्रुप देश और दुनिया में अपने व्यपार को बढ़ा रहा है। यूपी में भी वह निवेश करेंगे। हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य को उनके गति प्रदान की गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में निवेश का सभी रास्ता खोल दिए है। साथ ही उन्होंने बताया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरें स्थान पर आ चुका है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
सीएम योगी कर रहे रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र पर काम
वहीं सीएम योगी ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन स्तर पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम 5 सालों में पीएम मोदी के रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे है। हमने प्रदेश में अपने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया है। साथ ही 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को खत्म किया है। साथ ही सीएम योगी ने निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि “मैं सभी निवेशकों को भरोसा दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश में आपका निवेश सुरक्षित रहेगा और सभी को यूपी सरकार के तरफ से हर संरक्षण प्राप्तकराया जाएगा“।