छपरा नगर निगम क्षेत्र में खनुआ नाला के ऊपर बने दुकानों को तोड़ने का काम पुनः शुरू हुआ है। लगभग 250 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। एसडीएम सदर के नेतृत्व में पुनः दुकानों को ध्वस्त करने का काम आज़ से शुरू कर दिया गया है और इसके लिए भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है। खनुआ नाला पर बने दुकानों की वजह से नाला अवरुद्ध हो गया है जिससे शहर में जलजमाव की विकराल परेशानी खड़ी हो गई है। जिसके निदान के लिए खनुआ नाला पर बने दुकानों को अवैध निर्माण बताते हुए उसे तोड़ने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। जिसके बाद अब खनुआ नाला के साथ साथ सरकारी जमीन में बढ़ाकर घर सीढ़ी इत्यादि बनाने वालों से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided