BOKARO : बोकारो जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा तक अतिक्रमणकारियों को घर खाली कर देने का नोटिस दिया गया है। बोकारो के सेक्टर-1 स्थित जज कॉलोनी के आसपास अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की तैयारी अब शुरू हो गई है, जिसको लेकर आज चास सीओ और सिटी डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण कर रहे लोगो को दुर्गा पूजा तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया।
इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में 15 घरों को दो-दो बार नोटिस दिया जा चुका है। आज एक बार फिर चास अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे और सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का काम किया, साथ ही कहा कि दुर्गा पूजा से पहले आप यहां सभी अपने झुगी झोपड़ी को खाली करे अन्यथा मजबूरन होकर हमें बुलडोजर चलाने का काम करना पड़ेगा। वही चास अंचल अधिकारी दिवाकर दुबे ने कहा, हमने इसे पहले भी यहां दो बार 15 घरों को नोटिस किया जा चूका है। बराबर प्रदूषण फैलाया जाता है, यहां आसपास जज कॉलोनी है साथ ही कई भवन भी बनना है।
चास सीओ ने कहा कि यह जमीन सरकारी जमीन है और यह सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर यहां पर अन्य बिल्डिंग बनाने की भी बात कही जा रही है। इन सभी 15 घरों को दुर्गा पूजा से पहले खाली करने का नोटिस दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर इन सभी के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा, ऐसे में हम नहीं चाहते हैं कि कोई क्षति हो। इसलिए समय पर सबको खाली करने के लिए कहा गया है।