बिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है। मोइर्रम जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी। एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवाड़ ने बताया की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी। मोहर्रम के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा उपद्रवियों व हुड़दंगियों से निबटने के किये गए तैयारियों का मॉकड्रिल किया गया। असामाजिक तत्वों के खिलाफ बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 24 कंपनियां, 7790 ट्रेनी कॉन्स्टेबल के अलावा होमगार्ड के 4500 बलों के साथ केंद्रीय पुलिस बल की 6 कंपनियां भी लगाई गई है।