नगर निगम क्षेत्र के वार्ड -16, 24 और 26 में जारी मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था को जनता के सहयोग के बिना कभी सफल नहीं हो सकता। क्योंकि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के नालों पर अतिक्रमण का हमारी जल निकासी व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि कमलनाथ नगर और कुछ और क्षेत्र में अतिक्रमण को लोगों द्वारा खुद से हटा लेने से सुचारू जल निकासी पहले की तुलना में व्यवस्थित हो गई है।
जनता के सहयोग से जल निकासी सफल
सिकारिया ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो जाने के बीच प्रशासनिक तौर पर पैमाईस करा कर अतिक्रमण हटवाने से दर्जनों लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। ऐसे में मैं सभी माननीय नगर पार्षद और अपने समाज के जागरूक लोगों से अपील करूंगी कि जल जमाव का कारण बनने वाले नालों के जाम प्वाइंट को सामाजिक तौर पर ही क्लियर करना सुनिश्चित करें, ताकि आसन्न बरसात में व्यवस्थित जल निकासी संभव हो सके। कोयला डिपो मुख्य नाला, केदार पांडेय विद्यालय से सटे मुख्य नाला, पिंजरापोल गौशाला के पीछे मुख्य नाला, न्यू कॉलोनी मुख्य नाला इत्यादि की मैनुअल सफाई के मौके पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, घारी प्रभारी तबरेज आलम, सफाई प्रभारी जुलुम साह, उमाशंकर कुमार आदि उपस्थित रहे।