बंगाल में ईडी पर हुए हमले के बाद सियासत बढ़ गई है। बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार इस हमले को लेकर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं इसको लेकर बिहार में भी बीजेपी और राजद ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरु कर दिया है। बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि राजद भी सीबीआई और ईडी पर हमला करवाएगी। जिसपर आरजेडी ने पलटवार करते हुए बंगाल के हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए बिहार में भी उस तरह की घटना होने का अनुमान लगाया है और ऐसी घटना की संभावना जताते हुए बीजेपी पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है।
बिहार में कोहरे और सर्दी का डबल अटैल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भाजपा कर रही लालू यादव को बदनाम
सुशील मोदी को जवाब देते हुए राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कहा कि राजद हिंसक घटनाओं को सपोर्ट नहीं करती। जो बंगाल में हुआ उसका भी हमलोग सपोर्ट नहीं करते है लेकिन जब बर्दाश्त की सीमा टूट जाती है तो अति हो जाता है और क्रिया पर प्रतिक्रिया होती है। वहीं बंगाल में हुए हिंसा को लेकर उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। राजद नेता ने कहा कि बंगाल में जो घटना हुई है वह साजिश के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के ट्वीट से साफ हो गया है कि बंगाल में जो हुआ वो भाजपा की साजिश है और बिहार में भी भाजपा ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश कर रही है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर राजद पर दोष मढ़ना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर लालू यादव को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव ने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है लेकिन भाजपा हमेशा उनपर आरोप लगाती रही है।
सुशील मोदी ने लालू टीएमसी और राजद को बताया था एक
बंगाल में ईडी पर हुए हमले को लेकर सुशील मोदी ने कहा था कि टीएमसी के गुंडों ने ईडी के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया। इससे यह साबित होता है कि केंद्रीय एजेंसियों को काम करने से रोका जा रहा है मुझे डर है कि बंगाल में जो हुआ वो बिहार में न हो। क्योंकि राजद और टीएमसी में कोई फर्क नहीं है। लालू के खिलाफ भी ईडी और सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।