बिहार की सीतामढ़ी लोकसभा सीट अचानक से चर्चाओं में आ गई है। कारण इस सीट के इर्द-गिर्द चल रही राजनीति है। इस सीट से जदयू के सुनील कुमार पिंटू वर्त्तमान में सांसद हैं। लेकिन अपनी ही पार्टी के खिलाफ उन्होंने बगावती तेवर अपना रखा है। वो खुद को भाजपाई बता रहे हैं साथ ही में ये भी कहा है कि वो भाजपा के कहने पर ही जदयू में बोरो की तरह आए थे। इन सब के बीच जदयू के एक बड़े नेता में सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोक दिया है। ये जदयू नेता कोई और नहीं बल्कि बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेंद्र चंद्र ठाकुर हैं।
देवेंद्र चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी सीट पर ठोका दावा
दरअसल, जदयू नेता व बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेंद्र चंद्र ठाकुर आज राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेवा संस्थान के अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे। यहाँ मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वे सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगे। मेरी पार्टी आलाकमान से बात हो चुकी है और उनके तरफ से सीतामढ़ी से चुनाव लड़ने को लेकर हरी झंडी भी मिल गई है। उनके इस बयान के बाद जदयू में अंतर्कलह बढ़ने के असार हैं। जानकारों का मानना है कि सुनील कुमार पिंटू के बागी तेवर को देखते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निकालने के मन बना लिया है।
सुनील कुमार पिंटू के बगावती तेवर
बता दें कि पिछले कुछ समय से सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू लगातार भाजपा और पीएम मोदी की तरिफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। जिसपर जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने उन्हें इस्तीफा देने की नसीहत दी थी। नीरज कुमार को जवाब देते हुए सुनील कुमार पिंटू यदि नीतीश कुमार कहे तो मैं अभी इस्तीफा दे दूंगा। मैं पहले से ही भाजपा के साथ रहा हूँ। जदयू में मैं बोरो की तरह आया हूँ। इससे पहले तक मैं भाजपा के साथ ही था।