पूर्णिया में लंबे समय से एयरपोर्ट निर्माण की बात कही जा रही है। जिसको लेकर लगातार हो रही देरी के कारण अब जिले के लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एयरपोर्ट फोर पूर्णिया के बैनर तले शहर के हजारों बुद्धिजीवियों, महिलाओं, युवाओं, चिकित्सकों और अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम लोगों ने पैदल मार्च किया। इस मौके पर पूर्णिया चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के पूर्व ग्रुप कैप्टन रहे विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के लिए यह मांग बहुत छोटी है। पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण से 20 जिला के लोगों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक दृष्टिकोण से भी काफी लाभ होगा। वरिष्ठ चिकित्सक के एस आनंद ने बताया कि सरकार अगर उनकी मांगे नहीं मानती है तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।