JAMSHEDPUR: नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों पर पड़ रहे प्रतिकूल असर के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेसन ( AISF) जमशेदपुर ने मोर्चा खोल दिया है। इनके द्वारा एक मांग पत्र भी देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया है।
फीस में बढ़ोतरी कर दी गई
फेडरेसन के सदस्यों ने एक वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नई शिक्षा नीति के तहत कालेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो गई है। साथ ही ग्रेजुएशन के पढ़ाई से पूर्व की परीक्षा की फीस में भी अत्यधिक बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के वैसे छात्र जो मेधावी है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है वें शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। इंटर कालेजों को जमशेदपुर में बंद कर दिया गया है ओर निजी इंटर कालेजों में अगर छात्र नामांकन लेते हैं तो उन्हें लाखों का भुगतान करना पड़ेगा। जो कमजोर तबके के छात्रों के लिए संभव नहीं है।
नामांकन के लिए भटक रहे छात्र
उन्होंने कहा कि केवल जमशेदपुर सहित पुरे जिले में 25 हजार से ज्यादा मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र है। जो इंटर में नामांकन के लिए भटक रहे हैं। चुंकि सरकारी स्कूलों को अभी तक 12 तक की पढ़ाई के लिए पूर्णतः अपग्रेड नहीं किया गया है और उस में सीटें काफ़ी कम है। इस कारण से दोबारा महाविद्यालयों में इंटर की पढ़ाई को शुरू की जानी चाहिए। इस सम्बन्ध में उन्होंने महामाहिम राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा है।