JAMSHEDPUR : देश मे बढ़ते मेहँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने मंगलवार कों प्रदर्शन रैली निकाला, इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को मांग पत्र भी सौंपा गया। ऐटक के प्रदेश सचिव ने कहा कि आज देश के भीतर मेहँगाई चरम सीमा पर है और युवा वर्ग बेरोजगार बैठे है। केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार बनकर बैठी है, जिस पर नकेल कसना अति आवश्यक है। साथ ही कहा कि आज के दिन को ऐटक काला दिवस के रूप मे भी मना रहीं है, क्यूंकि आज ही के दिन वर्ष 2021 में किसान आंदोलन के तहत आंदोलनरत किसानो कों लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनि के इशारों पर कुचल दिया गया था। जिसमे तीन किसान और एक पत्रकार की जान गई थी, जिसमे अब तक कोई करवाई नहीं हुई और मामले कों दबाया जा रहा है, जिसका ऐटक विरोध करती है और दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग करती है।