RAMGARH: आजसू पार्टी जिला कार्यालय रामगढ़ में केद्र केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार 37 वां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुनिता चौधरी उपस्थित थी । इस कार्यक्रम की शुरुआत रामगढ़ विधायक ने झारखंड की वीर शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । इसमें आजसू पार्टी के नगर परिषद एवं छावनी की कमेटी के द्वारा आजसू जिला कार्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। विधायक सुनीता चौधरी ने बताया कि आज पार्टी का स्थापना दिवस है लेकिन आज संकल्प दिवस के तोर पर मनाया जा रहा है। वर्तमान समय की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसे जनता देख रही है और 2024 में जनता करारा जवाब देगी। ।
आजसू पार्टी एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी
वहीं जमशेदपुर में भी आजसू पार्टी ने अपना 37 वां स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप ने मनाया। जिला आजसू ने इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन निर्मल गेस्ट हाउस मे आयोजित किया। इस कार्यक्रम मे पार्टी के जिला एवं केंद्रीय नेतागनों के साथ साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस दौरान पार्टी के जनाधार को अधिक से अधिक बढ़ाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए चुनावों मे अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने का संकल्प लिया।
पार्टी के केंद्रीय कमिटी के नेता चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी आज अपने स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय और विकास का संकल्प लेती है। आगामी चुनाव में आजसू पार्टी एन.डी.ए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में अपने और गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करेगी।