छपरा में 9 जुलाई को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर झंडोतोलन कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही एवम पाठए सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर सैंडआर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सैंड आर्ट बनाया गया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया की 1949 से यह संगठन कार्य कर रहा है। संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक (activism) सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई वो आज तक धधक रही है। इस संघ का नारा है ”ज्ञान, शील और एकता”l वही प्रदेश सहमंत्री अपराजित सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्रों को इस संगठन के बारे में बताया।मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक प्रशान्त सिंह जिला संयोजक रविशंकर, रजनीकांत, नगर सह मंत्री युवराज, पिकनिक, नितेश दुबे, राकेश, हिमांशु, सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।