बिहार में मानसून थोड़ा कमजोर पड़ा है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर सूचना जारी की गई है मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं 19 जिलों मं बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को पटना में बादलों की आवाजाही लगी रही और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।
21 हजार पदों के लिए कांस्टेबल परीक्षा का कैलेंडर हुआ जारी, जानें किस दिन से होगी परीक्षा
बेतिया और बगहा में गंडक नदी के कटाव से लोगों में दहशत
इधर बेतिया और बगहा में गंडक नदी का कटाव भी तेज हो गया है। जिससे लोगों में काफी दहशत है लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे है। अपने ही हाथों से अपना आशियाना उजाड़ रहे है। कर खिड़की-दरवाजे, ईंट बचाने की कोशिश में हैं।किसान फसल काट कट मवेशियों को खिला रहे है। नदी के तेज कटाव से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। वहीं गंडक की धारा को मोड़ने के लिए सोमवार को पीपी तटबंध के गदियानी टोला के पास गंडक तेजी की धारा को मोड़ने के लिए पायलट चैनल बनाया जा रहा था लेकिन नदी की धारा को मोड़ा नहीं जा सका और कटाव तेज हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 1 घंटे के अंदर तकरीबन एक एकड़ जमीन नदी में समा गई।