रांची: कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा A वायरस के सब वैरिएंट H1N3 और H1N1 के बढ़ते मामले के बाद झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले के उपायुक्त को एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें लिखा है कि देश के कई हिस्सों में ILI यानी इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के केस बढ़े हैं. ऐसे में इन मामलों की निगरानी करने के साथ ही इससे निपटने की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
गर्भवती महिलाएं ज्यादा अलर्ट रहे
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन रोग (SARI) देश के कुछ भागों में तेजी से फैला है. इनमें से अधिकांश मामले इन्फ्लूएंजा A वायरस HINI, H3N2 आदि के कारण होते हैं. इन्फ्लूएंजा का तेजी से फैलना चिंता का विषय है. इन्फ्लूएंजा एक मौसमी बीमारी है. ऐसे में अधिक उम्र वाले लोग, अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग और गर्भवती महिलाएं ज्यादा अलर्ट रहे।
ये है गाइडलाइन
- इन्फ्लूएंजा के बारे में सामुदायिक जागरुकता बढ़ाने पर जोर
- मुंह और नाक को ढंकना, खांसने , छींकने वक्त रुमाल से नाक और मुंह को ढांके
- जहां तहां थूकने से बचना
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग
- भीड़ वाली जगहों में जाने से बचना
- आंखों और नाक को छूने से बचें
- हाथों की बार-बार साबुन और पानी से धोना
- हाथ नहीं मिलाना