प्रदेश में भंडार निगम (Warehousing Corporation) के तहत गोदामों में कितनी जगह खाली है, भंडार के क्या रेट चल रहे है और किसने, कब क्या भंडार किया है। इसकी पूरी जानकारी अब केवल एक क्लिक में आपके सामने होगी। वहीं अब गोदामों की पूरी प्रक्रिया ऑलाइन होने से कारण किसान भी इसमें अपनी उपज आसानी से स्टोर कर सकते हैं। वहीं इस पेपरलेस योजना की शुरुआत आज से कर दी गई है।
उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
बता दें कि राज्य भंडार निगम के द्वारा अधिवेशन भवन में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ई-भंडारण के लिए वेब आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर व्यवस्था का शुभारंभ किया। वहीं इस खास अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार एक बार पुनः गौरवान्वित हुआ है। बिहार ई-भंडारण लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-भंडारण की प्रबंधन व्यवस्था से भंडारित सामग्रियों की प्राप्ति, भंडारण, रासायनिक उपचार, गुण नियंत्रण, परिवहन हथालन अनेक जरुरी सुविधाएं, जानकारियां और मॉनिटरिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।
ई-भंडारण से भंडारगृह कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी
वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ई-भंडारण से भंडारगृह की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो सकेगा जिससे पोराणिक प्रक्रियाओं में सुधार आएगा। साथ ही कहा कि ई-भंडारण के शुभारंभ से बिहार राज्य भंडार निगम की कार्य व्यवस्था में सुधार एवं आधुनिकीकरण को नयी दिशा मिली है। बता दें कि खास मौके पर श्रम विभाग मंत्री जिवेश मिश्रा समेत सहकारिता विभाग के कई अधिकारी भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: बन रहा पहला शिल्प कला संग्रहालय, ग्रामीण महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर