स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही तेजस्वी यादव लागातार स्वास्थ्य व्यवस्था सही करने की कोशिश में लगे हुए है। अक्सर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते हुए तेजस्वी यादव को देखा जाता है। स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ ही तेजस्वी यादव ने अस्पतालों में मरीजों और उसके परिजनों को होने वाली समस्या की निजात को लेकर नई पहल शुरू की है। अब मरीजों को अस्पताल में बेहतर खाना मिले इसके लिए तेजस्वी यादव ने जीविका दीदी की रसोई चालू करने का निर्णय लिया है।
तेजस्वी यादव ने एक वीडियो के माध्यम से जानकारी दी है कि सभी सदर अस्पतालों में जीविका दीदी की रसोई जल्द ही चालू कर दी जाएगी। । उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले सभी सदर अस्पतालों को इससे (जीविका दीदी की रसोई) कवर कर लिया जाएगा। इससे हमें काफी राहत पहुंचेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था कि जीविका दीदी की रसोई योजना के तहत बिहार के सरकारी अस्पतालों की कैंटीन में महिलाओं (जीविका दीदी) के द्वारा बनाया गया खाना दिया जाएगा। इस योजना के कई फायदे बताए गए थे। एक तरफ जीविका दीदी आर्थिक रूप से सक्षम होंगी। वहीं मरीजों को अच्छा खाना मिलेगा।
ममता को शर्मसार करती मोहब्बत: पैसों के लिए मां-बाप ने करवाया नाबालिग बेटी से जिस्मफरोशी का धंधा