बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने एक समर्थक से बात करते सुने जा सकते है। उनका समर्थक भीम संसद के दौरान उनके अपमान किए जाने की बात कर रहा है। इसके लिए वो भीम संसद कार्यक्रम के कर्ताधर्ता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को जिम्मेदार ठहराता है। जिसके बाद मंत्री रत्नेश सदा अपने समर्थक से मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने और उनके खिलाफ लिखने को बोलते हैं। हालाँकि Insider Live News इस वायरल ऑडियो को पुष्टि नहीं करता है।
“अशोक चौधरी का पुतला जलाओ”
वायरल ऑडियो में मंत्री रत्नेश सदा का एक समर्थक अपना नाम सरबर सदा बताता है। वो बताता है कि वो मुंगेर का रहने वाला है। मंत्री रत्नेश सदा उनसे पूछते है कि क्या बात है। जिसपर समर्थक कहता है कि हमलोगों को इस बात का तकलीफ है कि भीम संसद में जब आप बोल रहे थे तो आपको खींच के बैठा दिया गया। जिसपर मंत्री रत्नेश सदा कहते हैं कि पुतला जलाओ अशोक चौधरी का। जिसके बाद समर्थक ने कहा कि जब आपको बैठा दिया गया तो अशोक चौधरी पर खूब गुस्सा आ रहा था। अगर हमलोग आगे बैठे होते तो पत्थर भी चलते। जिसके बाद फिर से मंत्री रत्नेश सदा कहते हैं कि अशोक चौधरी का पुतला जलाओ और उसके खिलाफ लिखो।
मंत्री रत्नेश सदा के अपमान से नाराज समर्थक
बता दें कि 26 नवंबर को जदयू की तरफ से भीम संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें दलित-महादलित समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जब मंत्री रत्नेश सदा बोलने के लिए खड़े हुए तो कुछ ही देरी में मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें बैठा दिया। जिसको लेकर मंत्री रत्नेश सदा के समर्थकों में काफी नाराजगी है। समर्थकों का कहना है कि मंत्री रत्नेश सदा का अपमान किया गया है।