जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में बुधवार को एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने की। डॉ अमर सिंह ने कॉलेज में चल रहे विकास कार्य एवं भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी पूर्व छात्रों को दी। उन्होंने एलुमिनाई एसोसिएशन के गठन के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला। पूर्व छात्रों में पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता अजय कुमार सिंह, टाटा स्टील के एचआर हेड अजय कुमार सिंह समेत कई सदस्यों ने अपने विचार रखे और कॉलेज के विकास में योगदान देने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने कहा कि कॉलेज वर्तमान में विकास यात्रा की नहीं गौरव गाथा लिखने जा रहा है। इसमें पूर्व छात्र भी सहभागी बनेंगे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided