RAMGARH : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर अमित साहू ने जितेंद्र प्रसाद डब्लू को करारी शिकस्त देते हुए लगातार दूसरी बार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर क़ाबिज़ हुए। विगत दिनों रांची के मोराबादी स्थित फुटबॉल मैदान में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का कार्यकारिणी समेत दो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का भी चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर अमित साहू ने जितेंद्र प्रसाद डब्लू को करारी मात देते हुए इस उपाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार कावीज हो गए।
जीत दर्ज करने के बाद अमित साहू ने कहा कि वे लगातार उद्योग व्यापार के समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे। एक साल में जो कार्य अधूरे रह गए हैं उसे कार्य को जल्द से जल्द करने का प्रयास करेंगे। अमित साहू ने यह भी कहा कि हमारे इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी का एवं सम्मानित सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। उन्होंने कहा कि रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को आगे ले जाने का निरंतरण कार्य करेंगे।
अमित साहू की जीत पर रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया,आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार सिंह बाबू साहब, प्रदीप सिंह, विमल बुधिया, पंकज प्रसाद तिवारी, वर्तमान अध्यक्ष विनय अग्रवाल, सचिन मानूं चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी,समेत रामगढ़ के अग्रणी समाजसेवी तिलक राज मंगलम, रमन मेहरा, संतु भाई मानिक, अशोक जैन, डॉक्टर शरद जैन, मुरारीलाल अग्रवाल , मानिक जैन, कुंटू बाबू,जेके शर्मा, एचएन सोंधी, विनोद गर्ग, मुकेश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया , कमल बगड़िया, राजीव बगड़िया , महेश बंसल,शंभू पटवारी, राजेश अग्रवाल, रामबाबू, विशाल सिंह, सुरेंद्र सोबती, अशोक अग्रवाल, किशोर जाजू , प्रभाकर अग्रवाल, संजीव चड्ढा, बबलू सैनी समेत अनेकों गणमान्य समाजसेवियों ने अमित साहू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।