केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने से पहले यहां की सरकार में शामिल दलों ने उनके अनूठे स्वागत की तैयारी की है। राजद ने तो अमित शाह पर सरकारी कार्यक्रम के बहाने भाजपा का प्रचार का आरोप लगाया है। जबकि जदयू ने अमित शाह के स्वागत में रेड कारपेट की जगह सवालों की चादर बिछा दी है। झंझारपुर में शनिवार को होने वाली रैली से पहले ही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने 11 सवाल पूछे हैं। उनका कहना है कि चुनावी पर्यटन पर आ रहे अमित शाह अपनी हर रैली में एक ही बात करते हैं और वो भी झूठ। इस बार आएं तो नया बोलें, जनता के हित में इन सवालों के जवाब दें।
जदयू के सवाल
- 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ?
- हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ?
- कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों कम नहीं हुए?
- उज्ज्वला योजना के फेल होने का जिम्मेवार कौन है?
- ईडी, सीबीआई के छापे सिर्फ विपक्षी नेताओं पर क्यों पड़ते हैं?
- देश में सिर्फ अदानी-अंबानी जैसे अमीरों की आमदनी क्यों बढ़ रही?
- मणिपुर हिंसा के आरोपियों को स्पीड ट्रायल से सजा क्यों नहीं हो रही है?
- नमामि गंगे परियोजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी गंगा नदी साफ क्यों नहीं हो रही है?
- भारत की जमीन को चीन के कब्जे से मुक्त करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए?
- स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय पर सैंकड़ों करोड़ रु बहाने के बावजूद भारत में कुशल कामगारों की संख्या 2 फीसदी क्यों है?
- विदेशों से कितना काला धन देश में वापस लाया गया?
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided