गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं। शनिवार, 16 सितंबर को निर्धारित अमित शाह का यह दौरा संक्षिप्त ही है क्योंकि वे सिर्फ चार घंटे बिहार में रहेंगे। लेकिन इस दौरान वे जोगबनी आईसीपी कार्यक्रम स्थल से नवनिर्मित भवन और बथनाहा एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इससे पहले अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है लेकिन राजद ने इस दौरे को लेकर अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है।
राजद ने लगाया राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप
अमित शाह के इस बिहार दौरे को लेकर राजद ने राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं, लेकिन मिथ्या प्रचार और हवा-हवाई बातों के सहारे मिथिलांचल और सीमांचल के लोगों को हमेशा ठगने का काम कर रहे हैं। एजाज अहमद ने यह भी कहा कि अमित शाह सरकारी कार्यक्रम में आ रहे हैं लेकिन भाजपा इसे अपने राजनीतिक हित में इस्तेमाल कर रही है।
वो सिर्फ अपने काम से आते हैं: तेजस्वी
वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह का बार-बार बिहार आना दिखाता है कि वे कितने डरे हुए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के काम से ही सही शाह इसी बहाने हर महीने बिहार आ तो रहे हैं, लेकिन बिहार को जो विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज या विकास के जो मुद्दे हैं, उसको लेकर वे कहां बिहार आते हैं। वो सिर्फ अपने काम से आते हैं।