बिहार में राजनीति बदलाव के बाद से बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह का बिहार पर ज्यादा फोकस है। केंद्रीय गृह मंत्री छठी बार बिहार दौरे पर आए हुए हैं और सीमांचल क्षेत्र में दूसरी बार। अमित शाह आज शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की रैली को संबोधित कर रहे हैं। उनके दौरे से पर बिहार की राजनीति में हलचल है। अमित शाह के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा कि अमित शाह बिहार में आते हैं दंगा-फसाद कराने के लिए।
बिल्ली की तरह रास्ता काटकर कामों में बाधा पहुंचाते हैं
तेज प्रताप ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। वे महागठबंधन सरकार की कामों में बाधा पहुंचाने के लिए भी बिहार आ रहे हैं। जिस बिल्ली रास्ता काट देती है, उसी तरह का वह हमारी कामों में बाधा पहुंचाने के लिए आते हैं। बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है, सबकुछ देख रही है। देश की जनता भी सब देख रही है। तेज प्रताप से पूछा गया कि आप लोगों को कोई मुश्किल होगी तो इसके जवाब में कहा कि जो महादेव का भक्त होगा उसे क्या मुश्किल होगी।