मिशन 2024 को लेकर भाजपा फुल फॉर्म में आ चुकी है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की खास नजर बिहार के 40 लोकसभा सीट पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए गठबंधन का प्रदर्शन जबरदस्त था। लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं। उस वक्त साथी रही जदयू अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुकी हैं। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से गृह मंत्री अमित शाह एक के बाद एक बिहार के कई दौरे पर आ चुके हैं। खबर मिली है कि एकबार फिर अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस बार अमित शाह मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। 5 नवंबर को अमित शाह मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह की रैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
एक साल में सातवीं बार बिहार दौरा
जानकारी मिली है कि 5 नवंबर को अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आयेंगे। इस बार वो मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह छह बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। मुझफ्फरपुर में उनका सातवाँ दौरा होगा। इससे पहले 16 सितंबर को ही अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए राजद की तुलना तेल से करते और जदयू की तुलना पानी से करते हुए कहा था कि तेल अगर पानी मिल जाए तो उसे गंदा कर देता है।