केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। गृह मंत्री का बिहार आने का कार्यक्रम 2 अप्रैल को था, जिसमें बदलाव किया गया है। गृह मंत्री का बिहार दौरा अब 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा। वे 1 अप्रैल को पटना आएंगे। उनका रात्रि विश्राम भी पटना में होगा। अगले दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अप्रैल को पहले सासाराम जाएंगे। वहां सम्राट अशोक की जयंती समारोह मे शामिल होंगे। इसके बाद वे नवादा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
तेजस्वी यादव की बेटी का नामकरण, लालू यादव ने रखा ये नाम
बीजेपी की नजर लोकसभा सीटों पर
मिशन 2024 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री शाह लगातार बिहार दौरा कर रहा है। अमित शाह और बीजेपी की नजर बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर है। बीजेपी हर हाल में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार भाजपा की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है। उनके आगमन को भव्य बनाने के लिए सासाराम में बड़ा आयोजन करने की तैयारी है। इस बीच अमित शाह के दौरे को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा बलों ने बिहार भाजपा के ऑफिस सहित उनके संभावित प्रवास वाले इलाके में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया।