डुमरिया रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे पटरी से मां-बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतकों में डुमरिया निवासी विक्रम राय की पत्नी प्रियंका कुमारी और उसका छह माह का बच्चा शामिल है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में प्रियंका के पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगनी परसा गांव निवासी मनोज प्रसाद राय ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री प्रियंका कुमारी का विवाह छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की से किया था। अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन दामाद विक्की और उसकी मां उनकी पुत्री को दहेज में और सामान मांगने के लिए दबाव बनाते थे। इस बात को लेकर उसे मारते पीटते थे, जिससे तंग आकर उसने अपने दुधमुहे बच्चे के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दिया है। नहीं तो उसके पति और सास ने प्रियंका और उसके पुत्र की हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया है, ताकि हत्या की घटना को आत्महत्या में बदल दिया जाये।