EAST SINGHBHUM : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड में फिर एक मादा हाथी की मौत हो गई। इस मादा हाथी की मौत भी 11000 बिजली के तार से संपर्क हो जाने का बताया जा रहा है । आपको बता दे की 2 दिन पहले 15 हाथियों का झुंड 11000 बिजली के तार की चपेट में आया था और इस बिजली के तार की चपेट में आने से पहले एक मादा हाथी की मौत हो गई थी और आज फिर एक और मादा हाथी की मौत हो गई है।
फिलहाल वन विभाग की पूरी टीम चाकुलिया प्रखंड के मचाडीहा गांव पहुंची है। काजू जंगल में हथिनी का शव पड़ा है जिसे पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा। हथिनी की मौत पर आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण काजू जंगल पहुंचे हैं और हथिनी के शव पर पूजा अर्चना शुरू कर दी। ममता प्रियदर्शी ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया साथ ही एक जांच कमेटी बनाई गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided