बिहार में मद्य निषेध की टीम और पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे बचने के लिए अब नया हथियार दिया जा रहा है। सभी कारतूस और हथियार फेल से हो गए तो मिर्ची पाउडर सहारा बना है। मद्य निषेध और पुलिस टीम घातक हथियार के बजाए मिर्ची पाउडर इस्तेमाल करेगी। मिर्ची पाउडर की पहली खेप पटना पहुंच चुकी है। मद्य निषेध विभाग को सौंपी भी जा चुकी है।
पथराव की घटनाएं बढ़ी
निषेध विभाग के संयुक्त सचिव के अनुसार मद्य निषेध और पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी और पथराव की घटना बढ़ गई है। शराब तलाशी के दौरान शराब माफियाओं की ओर से लोग भीड़ जाते हैं। रोड़ेबाजी और पथराव करने लगते हैं। अब इन लोगों से गोली और बारूद से नहीं निपटा जाएगा। इन तत्वों से निपटने के लिए बिहार में पहली बार मिर्ची स्प्रे का उपयोग में किया जाएगा। यह मिर्ची स्प्रे दूर से ही हमलावरों पर स्प्रे किया जाएगा। मिर्ची स्प्रे 12 से 15 फीट तक प्रभावी होगा। गाड़ी से खींचने, पिटाई करने नजदीक से पथराव करने के दौरान यह मिर्च उपयोग में लाया जाएगा। मद्य निषेध विभाग मिर्च स्प्रे का कई लॉट बुक करा चुकी है।