सोमवार की रात पटना में एक अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल गिर जाने की वजह से अपार्टमेंट में रहने वाले 28 परिवार को पूरी रात रोड पर गुजारनी पड़ी। दरअससल, नागेश्वर कॉलोनी स्थित वासुदेव विहार अपार्टमेंट के बगल की जमीन पर बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई की जा रही थी। जिसकी वजह से वासुदेव विहार अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल गिर गई। दीवाल गिरने के बाद अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। बुल्डिंग में रह रहे सभी लोग घर छोड़कर बाहर आ गए, और हंगामा करना शुरु कर दिया।
सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस और SDO ने बगल में चल रहे काम को रुकवा दिया। साथ ही टूटी दीवाल को ठीक करने का काम भी शुरू हो गया है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण नाले का पानी भी भरना शुरू हो गया था। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट का पैसेज भी धंस गया है और सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड IAS अधिकारी ईश्वर चंद्र सिन्हा ने बताया कि DPS के संचालक ने मकान को खरीदा था और उसे तोड़ने के बाद नया बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बेसमेंट बनाने के लिए अपार्टमेंट से सट कर 20-25 फुट नीचे तक मिट्टी की खुदाई की गई है। साथ ही और भी अंदर खुदाई की जा रही है. इसके कारण अपार्टमेंट की दीवाल गिर गयी और पैसेज धंस गया।
बिहार में एक पंचायत एक बैंक खाता योजना होगी लागू, विभाग की रहेगी सभी खातो पर विशेष नजर