पटना विश्वविद्यालय के स्नातक में नामांकन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। नामांकन में अभी तक मेरिट लिस्ट के आधार पर ही नामांकन की गई है। मेरिट लिस्ट के माध्यम पर लगभग 3400 छात्र छात्राओं का नामांकन हो चुका है और लगभग 1100 सीट खाली है। जिसको लेकर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी के नेतृत्व में एडमिशन कमिटी की बैठक की गई। जिसमें खाली सीटों पर उन छात्रों का नामांकन करने का फैसला किया गया, जो किसी कारणवश नामांकन नहीं कर पाए है।
रोपनी कर लौट रही महिला पर भालू ने किया हमला, महिला हुई जख्मी
1100 सीटों के लिए होगा नामांकन
पटना विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के लिए खाली पड़े सीटों के लिए बैठक की गई। उस बैठक में तय किया गया कि खाली बचे हुए सीटो पर नामांकन के लिए वैसे आवेदकों को जिन्होंने किसी कारणवश अपनी चॉइस नहीं ले पाए थे। या अपने आवेदन में कास्ट कैटेगरी या इंटरमीडिएट/+2 का मार्क्स परसेंटेज गलत भर देने के कारण नामांकन नहीं ले पाए थे, वैसे आवेदकों को अपने आवेदन में सुधार कर(एडिट कर) खाली बचे सीट( category, subject and college) के लिए फिर से चॉइस फील करने का मौका दिया जाएगा।
साथ ही साथ वैसे बच्चे जिन्होंने नामांकन के लिए आवेदन नहीं दे पाए थे, उन्हें भी इन खाली बचे सीटो के लिए नामांकन हेतु आवेदन देने का मौका दिया जाएगा। उनके लिए 6 और 7 जुलाई 2023 विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल खोला जाएगा। साथ ही साथ नए बच्चें जिन्होंने आवेदन नहीं किया था उनके लिए भी आवेदन भरने के लिए पोर्टल 6और7 जुलाई को खुला रहेगा। वो बच्चे जिनका नामांकन नहीं हुआ है वे इन दो दिनों में चॉइस फीलिंग करेंगे और फिर उन्हीं आवेदकों का मेरिट लिस्ट 9 जुलाई 2023 को पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। और उस मेरिट लिस्ट के आधार पर 11 और 12 जुलाई को अलॉटेड कॉलेज में सुबह 10.30 से शाम 4..30 बजे तक एडमिशन लिया जाएगा।
इस मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन होने के बाद भी यदि सीट खाली रह जाएगा तो कॉलेज के प्राचार्य को खाली बचे सीटों का ब्यौरा दिया जाएगा और उन्हें स्पॉट राउंड एडमिशन लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा। 13 जुलाई 2023 को सभी महाविद्यालय में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम होगा और 14 जुलाई से वर्ग संचालित किया जाएगा।