बिहार में दानापुर छावनी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रैली का आयोजन 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा। इस रैली में 8000 अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है इस रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर दानापुर छावनी क्षेत्र के भर्ती निदेशक कर्नल मेहता का कहना है कि 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाली श्रेणी में 23 नवंबर को जूनियर कमीशन(धार्मिक शिक्षक) अफसर और हवलदार के लिए रैली आयोजित की जाएगी। वहीं, 24 नवंबर से 30 नवंबर तक सभी अग्निवेश श्रेणियां की भर्ती होगी और 2-3 दिसंबर को अग्निवीर( जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस की महिला रैली होगी।
BSEB ने 3 माध्यमिक विद्यालय समेत 181स्कूलों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द
अभ्यर्थियों के मूलभूत सुविधाओं का किया जा रहा प्रबंध
अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि इस रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया गया है बैरिकेडिंग, पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरा, वाटरप्रूफ पंडाल, संभाव्य अभ्यर्थियों के लिए कैंपिंग या विश्राम क्षेत्र से लेकर विद्धुत एवं जेनरेटर, अग्नशमन, रहने के लिए आवास की व्यवस्था तक कर दी गई है। वहीं अभ्यर्थियों के रेलवे स्टेशन पर स्वागत के लिए केंद्र रैली संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही दानापुर औऱ पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर स्वागत केंद्र बनाया गया है।पर्याप्त मात्रा में बस की व्यवस्था की जाएगी, इस दौरान चिकित्सा दल भी मौजुद रहेंगे। अग्निवीर के लिए आयोजित रैली में सात जिले से अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिनमें सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली,पटना, बक्सर, भोजपुर केअभ्यर्थी भाग लेंगे।