SARAIKELA: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने बीते 5 अगस्त को हुए चाकूबाजी मामले में मोहम्मद अरशद उर्फ टिप्पणी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने अरशद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी के एएसआई जुल्फिकार अली ने बताया कि 5 अगस्त को रात 9 बजे कपाली के रहने वाले सुखदेव उरांव पर कई बार धारदार चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया था। घायल सुखदेव का इलाज पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में फिर टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है।
सुखदेव की पत्नी अंबिका उरांव ने लिखित आवेदन देकर मामले की जांच करने की बात कही थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ टिपनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बताया कि अरशद एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। एएसआई ने बताया कि घायल सुखदेव उरांव का मोहम्मद अरशद उर्फ़ टिपणी के साथ किसी बात को लेकर एक महीना पूर्व झगड़ा हुआ था। उसी को लेकर मोहम्मद अरशद ने सुखदेव पर तेजधार चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।