अरवल जिले के सरकारी अस्पताल मरीजों को सबसे बेहतर सुविधा मुहैया करा रही है। राज्य भर के सभी जिलों में हुए ऑनलाइन असेसमेंट में अरवल ने पहली रैंकिंग पाई है। 100 अंकों के मानक पर हुए ऑनलाइन असेसमेंट में पटना जिला टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाया। राजधानी पटना, गया समेत टॉप के 16 जिलों ने 90 फीसदी स्कोर पाया है। स्वास्थ्य मुख्यालय रहने के बावजूद पटना जिला 6 में से किसी एक मानक पर सौ फीसदी स्कोर भी नहीं पा सका।
पटना पहुंची बिहार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, उम्मीद… सियासी जमीन होगी मजबूत
अरवल 5वें से टॉप पर पहुंचा, सिवान की रैंकिंग 38वां
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पिछले सप्ताह (23 से 29 जनवरी) के जारी परफॉरमेंस रैंकिंग में अरवल 5वें स्थान पर था, जो इस सप्ताह (30 जनवरी से 5 फरवरी तक) टॉप हो गया। जहानाबाद तीसरे से दूसरे, पटना 13वें से 11वें स्थान, बांका 14वें से छठे, भागलपुर 35वें से 32वें स्थान और सारण 38वें से 34वें स्थान पर आ गया। वहीं, शिवहर पहले से तीसरे स्थान, मुजफ्फरपुर 32वें स्थान से खिसककर 33वें, सिवान 37वें से 38वें, मधेपुरा 33 से 36वें पर आ गया।
सरकार जिलावार साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर रही
सरकार का उद्देश्य ग्रामीण से लेकर सभी शहरी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को हर तरह के इलाज, जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की है। मिशन-60 के बाद अब मिशन क्वालिटी लागू करने के उद्देश्य से सरकार जिलावार साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने 100 अंकों का एक मानक बनाया है। इसमें 20-20 अंक के 4 और 10-10 अंक के दो मानक रखे गऐ हैं।