बाबा बागेश्वर पटना आ गये हैं। उनके पटना आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहें, उन्होंने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार हमार बा…….रउआ सब ठीक बानी ना.. इस दौरान वहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मनोज तिवारी और बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव वहां मौजूद रहें। वहीं एयरपोर्ट से होटल जाने के क्रम में मनोज तिवारी उनका ड्राइवर बनते दिखे। वहीं पूरी सूरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गये थे।
बीजेपी सांसद मनोज तिवार बने बाबा बागेश्वर के ड्राइवर
दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके है। एयरपोर्ट से होटल तक भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मनोज तिवारी ड्राइवर बने हुए नजर आए। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री का ड्राइवर बना हूं। हमारा संस्कार और हमारी सभ्यता यह कहता है कि हम साधु संत की सेवा करें। वही राजद नेताओं की तरफ से किए जा रहे विरोध पर मनोज तिवारी ने कहा कि आखिरकार भगवान का कौन विरोध कर सकता है। भगवान और साधु संत का विरोध करना बिहार की संस्कृति नहीं रही है।
तेज प्रताप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि, मैं उनसे बात करूंगा उनको फोन करूंगा और उनको वह बागेश्वर कथा श्रवण के लिए आमंत्रित करूंगा। बाबा का विरोध करना कहीं से भी उचित नहीं है। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री कोई भी असंवैधानिक बात नहीं कहते हैं भारत में सभी को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार संविधान देता है।
प्रशासन ने जारी किए आतंकी हमले का अलर्ट
पटना के नौबतपुर में होने वाले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने पत्र लिखकर आतंकियों, उग्रवादियों द्वारा आईईडी विस्फोट की आशंका जताई गई है। वहीं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गये है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी, इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये है, करीब 300 से ज्याद पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगाी। लगभग 50 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, वहीं 50 से अधिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी।
बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम 13 से 17 मई तक कार्यक्रम होगा, जिसमें 13 मई से हनुमान कथा होगी, 15 मई को बाबा बागेश्वर दिव्य दरबार लगाएंगे, जिसमें वह पर्चियों को पढ़ेगे, वहीं 17 मई को भभूत का वितरण किया जाएगा।