[Team Insider]: बिहार के बाद अब यूपी की चुनावी मैदान में उतरी नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathore) का एक के बाद एक जारी वीडियो ने एक तरफ जहां भाजपा के लिये एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। वहीं दूसरी ओर चुनावी मैदान मे खड़े विरोधी दलों के लिये सबसे बड़ा हथियार के रूप में भी सामने आ रही है। नेहा ने यूपी चुनाव (UP Elections) में जारी अपने पहले वीडियो के बाद अब एक दूसरा वीडियो जारी किया है। जिस वीडियो में यूपी मे का बा के गीत पर योगी सरकार को जमकर लथाड़ती नजर आ रही हैं।
यूपी में सब बा…
नेहा के द्वारा जारी इस दूसरे वीडियो को देख पश्चिम बंगाल आसनसोल की महिला नेत्री व जिले की वाईस प्रेसिडेंट आशा शर्मा अपनी पार्टी के पक्ष मे उतर गई हैं। आशा शर्मा आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 43 से पूर्व पार्षद हैं। साथ हीं आसनसोल नगर निगम की होने वाली चुनाव मे वो 43 नंबर वार्ड से भाजपा की उमीदवार भी हैं। साथ हीं वह कविता भी लिखती हैं। जिस कविता को एक गीत के माध्यम से वह एक वीडियो जारी कर यूपी में का बा का जवाब वो यूपी में सब बा से जवाब दे रही हैं।
सुर्खियां भी बटोर रहीं
भाजपा नेत्री आशा शर्मा के द्वारा यूपी मे सब बा के गीत ने सोशल मिडिया पर हंगामा मचा दिया है और वह रातों रात जमकर सुर्खियां भी बटोर रही हैं। माना जा रहा है की यूपी चुनाव में भाजपा की नईया डुबाने उत्तरी नेहा सिंह राठौड़ को उनकी हीं भाषा में उनको मुहतोड़ जवाब देने के लिये भाजपा आशा शर्मा को उतारा है. इस मामले में आशा शर्मा ने भी मिडिया के सामने यह घोषणा कर दी है कि वह नेहा सिंह राठौड़ से यूपी के चुनावी मैदान मे दो -दो हाथ करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।