JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जीआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आज से एशियाई जूनियर गर्ल्स चैस चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन सत्र में ग्रैंड चैस मास्टर विश्वनाथ आनंद एवं चैस फेडरेशन के कई अधिकारी एवं टाटा स्टील के वी पी मौजूद थे। 16 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 9 देश के 121 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वनाथ आनंद ने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप से हमारे देश के खिलाड़ियों को एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध होता है, जहां हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक इस तरह के चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या काफी कम हुआ करती थी, मगर आज खिलाड़ियों की अधिक संख्या चैस के बेहतर भविष्य को दर्शा रही है।