RANCHI: झारखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की आकलन परीक्षा जुलाई में हो सकेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जून में आकलन परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगी। आकलन परीक्षा में सफल होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी। वैसे पारा शिक्षक जिनके सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है लेकिन वह आवेदन नहीं कर सके थे उन्हें एक मौका मिल सकता है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी में है।
5447 पारा शिक्षकों को परीक्षा का मिलेगा मौका
राज्य के 47,447 प्रशिक्षित पारा शिक्षक है। इसमें से 45,502 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी थी। जिसके आधार पर 42,012 शिक्षकों आकलन परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था। बचे 1945 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं हो सकी थी और आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई थी। अब इनके सर्टिफिकेट की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अतः 5447 पारा शिक्षकों को परीक्षा का मौका मिल सकता है। आकलन परीक्षा के आवेदन के लिए एक मौका दे सकता है ताकि वे भी पहली आकलन परीक्षा में शामिल हो सके। इन पारा शिक्षकों को 3 से 6 दिनों का समय दिया जा सकता है।
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी
शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल आवेदन के लिए लिंक खोलेगा । आकलन परीक्षा में पास होने से पहली से पांचवी के प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 1200 रुपये और छठी से आठवीं के प्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपये की वृद्धि होगी। अभी प्राथमिक स्कूलों के पारा शिक्षकों को 16,800 रुपये व मिडिल स्कूल के पारा शिक्षकों को 20,600 रूपये का मानदेय मिलता है। जो शिक्षक असफल होंगे उन्हें दूसरे आकलन परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। राज्य के टेट सह प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 50% और सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कहा गया था कि आकलन परीक्षा में पास होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जो अब तक नहीं हुई। बावजूद इसके मई 2023 तक सर्टिफिकेट की जांच चलती रही।