RANCHI: झारखंड एटीएस एक्शन मोड में है एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में एटीएस ने अमन साहू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को बड़ी कार्रवाई कार्रवाई करते हुए एटीएस ने अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई झारखंड एटीएस और चाईबासा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य दिगंबर प्रजापति की गिरफ्तारी एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि एटीएस थाना कांड संख्या 7/2023, तारीख 18 जुलाई, धारा 353, 332, 333, 307 और 120 बी एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 16/ 17/ 20 यूएपी एक्ट में दिगंबर प्रजापति नामजद तथा वांछित आरोपी था। अपराधी गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर कारोबारियों अन्य व्यापारियों से लेवी रंगदारी एवं वेबसाइट पर गोली चलाने का काम करता था। आरोपी अपराधी दिगंबर प्रजापति का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।