JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह स्थित एक वेराईटी स्टोर में चोरों ने चोरी करने के प्रयास किया। इसकी सूचना दुकान संचालक मो.अश्फाक को तब हुई जब वो शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान में लगे ताला को तोड़ने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा दुकान के पीछे और छत में लगे एस्बेसटस को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है। हालांकि दुकान में किसी तरह की चोरी नहीं हो पाई है।
जांच में जुटी पुलिस
अश्फाक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। संचालक अश्फाक ने बताया कि वह जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर को उठाने का प्रयास किया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला की लगभग सुबह के 2.30 बजे दो चोर दुकान में चोरी करने पहुंचे थे।