छपरा में पैसों को लेकर हुए विवाद में वाटर पार्क संचालक की ह’त्या की कोशिश की गई। हालांकि संचालक ने भाग कर अपनी जान बचा ली। इसके बावजूद एक गोली संचालक के कंधे पर लगी है। पीड़ित ने ह’त्या की कोशिश करने का आरोप अपने बिजनेस पार्टनर पर लगाया है। पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के शिल्पी चौक इलाके का संजीव कुमार उर्फ विक्की बताया जा रहा है।
घटना के बारे में पीड़ित का कहना है कि वह दो लोगों के साथ मिलकर छपरा बाईपास रोड के बगल में अवस्थित वाटर पार्क का संचालन करता था। कुछ दिन पहले ही उसने पार्टनर शिप छोड़ कर लगाई हुई रकम साक्षेदारो से माँग रहा था। जिसे देने से उसके पार्टनर सुनील चौरसिया और विनय गुप्ता इनकार कर रहे थे। दो दिन पूर्व ही पीड़ित के पार्टनर विनय गुप्ता ने पैसा मांगने पर उसको जान से मारने की धमकी दे गया था और आज जब वह वाटर पार्क से निकल अपने घर लौट रहा था।
तभी बाईपास सड़क पर अपाची सवार दो अपराधियो ने उसके ऊपर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। जिसके बाद वह किसी वहाँ से भागकर अपना जान बचाया। घटना के बाद पीड़ित ने अपने बिजनेस पार्टनर पर जान मरवाने के लिए अपराधियो को भेजने का आरोप लगाया है। फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।