[Team Insider]: बिहार के औरंगाबाद के सदर अस्पताल में एक विचित्र बच्चे ने बुधवार को जन्म लिया है। उसे देखने के लिए अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उसे एलियन मान रहे हैं। सदर अस्पताल में जन्मा बच्चा बारूण थाना क्षेत्र के सोहदा निवासी जय शर्मा की पत्नी रिंकी देवी का पहला बच्चा है। स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सको के मुताबिक यह बच्चा दुर्लभ है। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे बच्चे का जन्म 11 लाख बच्चों में से एक होता है।
11 लाख ब्च्चों में एक बच्चा ऐसा होता है
अस्पताल की एक नर्स रीना कुमारी ने कहा कि मेडिकल साइंस की भाषा में ऐसे शिशु को “कोलैडियन बेबी” कहा जाता है। ऐसे बच्चे का जन्म उसके पिता के शुक्राणु में आनुवंशिक गड़बड़ी के वजह से होता है। चिकित्सकों के मुताबिक शिशु का पूरा शरीर प्लास्टिक कोटेड लग रहा है। उसके शरीर पर केचुली सा आवरण चढ़ा हुआ है। उसका आंख और कान पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है। इस कारण शिशु देखने में एलियन जैसा लग रहा है।फिलहाल बच्चें की स्थिति सामान्य बनी हुई है।
ऐसे बच्चे जन्म के बाद ज्यादा दिन जीवित नहीं रहते
डॉ. दिनेश दूबे जोकि मेडिकल ऑफिसर हैं ने कहा कि बहरहाल एलियन शिशु को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। हालांकि ऐसे बच्चों में दस प्रतिशत बच्चे ही जीवित रह पाते हैं। इस स्थिति में देखना होगा कि चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद यह बच्चा सर्वाइव कर पाता है या नहीं। चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।