जहरीली शराब पीने से मदनपुर में एक बार फिर सात लोगों की मौत हो गई। वैसे मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे 10 पार कर चुका है। रानीगंज में शराब पीने से 3 दिन पहले भी तीन लोगों की मौत हुई थी। जबकि जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा भी जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट फुलप्रूफ एविडेंस
औरंगाबाद में हुई जहरीली शराब से मौत पर बिहार सरकार के मद्य निषेद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि वहां के पदाधिकारियों से बात हो चुकी है। अभी तक वहां पर शुरू में 3 मौतें हुई हैं बाद में 2 मौतों की खबर आई है। मदनपुर थाने से पता चला है कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछ ताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तेजार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक बिल्कुल फुलप्रूफ एविडेंस होता है। जिससे पता चल जाएगा कि किस वजह से मौते हुई हैं। कार्रवाई हुई है जिसमें 60 से अधिक लोग औरंगाबाद से पकड़े गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई होगी।
स्प्रिट वाली शराब पीने से मौत
गौरतलब है कि घटना औरंगाबाद मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव की है। जहां 24 घंटे के भीतर 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों की स्प्रिट वाली शराब पीने से मौत होने की पुष्टि खुद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की है। जबकि कई लोगों का शव आनन-फानन में जला दिया गया है। 23 तारीख यानी सोमवार की रात शिव साव साव की अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था और उसकी मौत हो गई। मृतक शिव साव अपने परिवार का सहारा थे। चक्की मिल चलाकर गुजारा करते थे। परिवार न तो खुल कर रो रहा है और न खुलकर मौत के बारे में बता रहा है।
लोग नहीं चेते तो कईयों की जिंदगी समाप्त
आंखों की रोशनी गई, बेचैनी हुई और देखते ही देखते मौत हो गई। परिवार का यह भी मानना है कि लोग नहीं चेते तो कईयों की जिंदगी समाप्त हो जाएगी। सलैया थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी स्वर्गीय धर्मेंद्र मिश्रा के पुत्र राहुल मिश्रा की मौत मंगलवार की सुबह हो गई। बताया गया कि सोमवार की रात में उल्टी दस्त के बाद उन्हें झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराया। जहां उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी तो मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। इधर पड़रिया गांव के तिलकेश्वर महतो की मौत मंगलवार को हो गई उन्हें शेरघाटी इलाज के लिए भेजा गया था मगर रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मौतों का आंकड़ा 10 पार
देव प्रखंड के पवई गांव के अनिल शर्मा की मौत होने का मामला सामने आया पता चला कि वह अपने बहनोई राजेश शर्मा के यहां शादी समारोह में शामिल होने खिरियावां पहुंचा था अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद निजी क्लीनिक में उसे भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर पवई चले आए। सलैया के शिक्षक संतोष कुमार साव की भी मौत होने की जानकारी मिली है हालांकि इन दोनों के परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कर रहे हैं। शराब से मौत का सिलसिला जारी है पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। जहरीली शराब से मदनपुर में अब तक मौतों का आंकड़ा 10 पार कर चुका है।
आंकड़ा प्रशासन के पास नही
सूत्रों की माने तो कई का इलाज चुपके चुपके चल रही है जिसका आंकड़ा ना तो प्रशासन के पास है और ना ही मीडिया के पास है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी क्रांतेश कुमार मिश्रा सलैया पहुंचे तथा घटना की छानबीन की और साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को लगातार सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया। शराब से हुई मौत के बारे में जब जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहरीला स्प्रिट से 3 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अन्य लोगों के मौत के पीछे कारण स्पष्ट नहीं है।