InsiderLive: बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नॉलॉजी विभाग के मंत्री सुमित सिंह के बड़े भाई एवं जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह के बॉडीगार्ड की औरंगाबाद में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मनीष कुमार था और वह 2013 बैच का सिपाही था, जो कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नगाइन गांव का निवासी था। परिजनों के मुताबिक मनीष कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपने गांव आया था और आज यानि 27 दिसंबर सोमवार कि सुबह को बाइक से पूर्व विधायक के पटना स्थित आवास पर वापस लौट रहा था। वहीं रास्ते में ही संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है। बहरहाल पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड मनीष की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा लेकिन पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।