अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऑटो चालकों ने 5 सितम्बर को पटना बंद का ऐलान किया है। पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से ही पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं। रविवार को भी ऑटो चालकों की हड़ताल जारी है, जिससे पटना सिटी और पटना जंक्शन के बीच आने जाने में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग खुद सिर पर सामान लेकर सफर करने को मजबूर हो गए। हड़ताल की वजह से पटना जंक्शन से पटना सिटी, राजेन्द्र नगर, गुलजारबाग, कंकड़बाग, नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, अगमकुआं जैसे इलाकों में आने जाने के लिए लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
ऑटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा
ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन और बड़े स्तर पर होगा। सरकार और प्रशासन की ओर से ऑटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। स्टैंड हटा देने से उनकी रोजीरोटी पर असर हुआ है। वे कहां से ऑटो चलाएंगे और पार्किंग में लगाएं इसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अगर सरकार और प्रशासन उनके साथ वार्ता करने के लिए सहमत नहीं होती, तो वह प्रदर्शन करने के लिए रोड पर उतरेंगे। इसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं होती है तो पटना बंद कर चक्का जाम किया जाएगा। अगर बातचीत संतोषजनक रहता है, तो यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।
लालू से की मुलाकात
इसी बीच बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा समेत तमाम संघ के सदस्य शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्या का निदान होगा।