JAMSHEDPUR : राज्य भर में तमाम सहायक पुलिस कर्मी एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे है। सरकार के द्वारा लिखित आश्वासन वर्ष 2021 में दिये जाने के बावजूद भी इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। जमशेदपुर में इसको लेकर तमाम सहायक पुलिस कर्मी एकत्र हुए। मुख्य रूप से इनके वेतन में बढ़ोतरी, वर्दी भत्ता दिये जाने एवं इनके कार्य अवधि को फिर से बढ़ाने की मांग को लेकर 2021 में इनके द्वारा आंदोलन किया गया था। उस वक्त लिखित तौर पर इनके मांगो को दो महीनों के भीतर मान लिए जाने का आश्वासन दिया गया था। बीते वर्ष यानी वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री से इस मामले में मुलाक़ात की गई थी। मुख्यमंत्री के द्वारा इनके कार्य अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। साथ ही पुराने आठ सूत्री मांगो को पूरा करने का आश्वाशन भी दिया गया। लेकिन अब तक इनकी किसी भी मांग को सरकार ने पूरा नहीं किया है। अगस्त में ही राज्य के सभी जिलों के सहायक पुलिस कर्मियों की कार्य अवधि समाप्त हो रही है। ऐसे में सभी अपने रोजगार को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि अगर 9 अगस्त तक सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करती है तो एक बार फिर राज्यभर में जोरदार आंदोलन किया जायेगा।