RANCHI: आरसीएच कॉन्फ्रेंस हॉल नामकुम रांची में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड अंतर्गत राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। डॉ भुवनेश प्रताप सिंह अभियान निदेशक की अध्यक्षता में आहूत बैठक में इलाजरत सभी टीबी मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनाने, परिवार के सभी सदस्यों का जांच करने का निर्देश दिया गया। जिलों में कार्यरत सभी पीपीएम कोऑर्डिनेटर को अपने-अपने जिलों के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल के साथ समन्वय स्थापित कर टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा। रेड रिबन क्लब को कार्यक्रम में शामिल करने, अधिक से अधिक संख्या में नि -छय मित्र बनाकर सभी टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
चैंपियन के सहयोग से करे प्रचार
इसके साथ ही जिलों में चयनित टीबी चैंपियन का सहयोग लेकर लोगों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने की जरूरत है। इस कार्य हेतु सोशल मीडिया का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। जिसमें टीबी से ठीक हुए लोगों का इंटरव्यू लेकर यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर शेयर करने का निर्देश दिया। जिससे कि लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। एनजीओ तथा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। वैसे जिलों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, जहां आशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका है। डॉ ए मित्रा एसटीडीसी निदेशक, परामर्शी एवं समन्वयक मौजूद थे।