बाबा बागेश्वर इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में हैं। नौबतपुर के तरेत-पाली मठ में हनुमंत कथा सुना रहे बाबा बागेश्वर का दौरा कई विवादों में घिरा है। लेकिन सबसे बेपरवाह बाबा बागेश्वर अपने कार्यों में लीन हैं। इसी बीच मंगलवार को बाबा बागेश्वर पटना के हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर में भक्तों के बीच नजारा भी अलग सा रहा। भक्त आए तो थे हनुमानजी की पूजा करने लेकिन उन्हें बाबा बागेश्वर भी वहीं मिल गए।
वैसे तो बाबा बागेश्वर का हनुमान मंदिर आना तय ही था। लेकिन पहले चर्चा थी कि वे कथा के आखिरी दिन यानि 17 मई को हनुमंत कथा समाप्त करने के बाद महावीर मंदिर पहुंचेंगे। लेकिन मंगलवार होने के कारण उन्होंने अपना शेड्यूल बदल दिया। हालांकि बाबा की मौजूदगी ने पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रशासन का काम बढ़ा दिया। वैसे तो हनुमान मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिक भीड़ होती है। लेकिन बाबा बागेश्वर के पहुंचने से यह भीड़ और बढ़ गई।