बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का रविवार को बोधगया में दूसरा दिन था। उन्होंने रविवार की शाम अपने भक्तों को भागवत कथा सुनाई। इसी बीच उनसे मिलने प्रदेश के वन मंत्री डॉ.प्रेम को कुमार पहुंचे। उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मखाना की माला पहनाई।
इसको लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘बुरा मत मानना। हमारे यहां बुन्देलखण्ड में तो मरने पर मखाना की माला पहनाई जाती है। मरने वालों के ऊपर फेंका जाता है। तुमने तो जीते जी हमें पहना दिया। हमने सोचा अब तो हो गया गुरु मेरा काम…चलो कोई बात नहीं।’ इस पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार कहा कि यह मिथिला की परंपरा है।
इसके बाद भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि पितृपक्ष का यह 15 दिन पूर्वजों के लिए है, इसलिए जब समय मिले यहां पिंडदान करें। भगवान राम ने भी यहां पिंडदान किया था। पुर्वजों के प्रति श्रद्धा उत्पन्न करना है। वर्तमान समय में भारत के लोग जिन-जिन समस्याओं से घिरे हैं, यह मेरा मानना है कि जितनी विपतियों का सामना मनुष्य जाति कर रहा है, उसका पहला कारण पितरों की रुष्टता है।