बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 17 मई को समाप्त हो गई थी। जिसके बाद वो कल शाम को ही चार्टर्ड प्लेन से खजुराहो के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन उनके बयानों को लेकर बिहार में सियासी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर जदयू और राजद नेता बाबा के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। साथ ही भाजपा को भी लपेटे में ले रहे हैं। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा बाबा बागेश्वर का सहारा लेकर हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है।
जातिगत जनगणना: बिहार सरकार की याचिका पर सुनवाई आज
“बाबा के सहारे हिंदू राष्ट्र की बात कर रही BJP“
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरएसएस 100 साल से हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है। लेकिन आज तक सफल नहीं हुए हैं। ना ही कभी सफल होंगे। अब भाजपा बाबा बागेश्वर के सहारे हिंदू राष्ट्र की बात कर दी है। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर राजनीति की प्रयोगशाला बन गए हैं और वो भाजपा के कसीदे पढ़ रहे हैं। आपको बता दें बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए थे। जिनमें रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, सुशील मोदी, अश्विनी चौबे समेत तमाम राजनेता आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
“भारत पहले से ही है हिंदू राष्ट्र”
बता दें कि नौबतपुर में कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ी बात कही थीवहीं बाबा बागेश्वर ने भी कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत तो पहले से ही हिंदू राष्ट्र है बस इसकी घोषणा होनी बाकि है। उन्होंने कहा था कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ही मेरा सपना है। जिसके बाद से इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई।